LAC को लेकर चीन ने भारत को दी धमकी, बोला 1962 से भी ज्यादा भयानक होगा इस बार..

चीनी मीडिया ने हाल में आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने LAC को पहले पार किया। उसके बाद भारतीय सेना की तरफ से उकसाने वाली हरकत करते हुए दशकों पुरानी संधि को भी तोड़ा है।

वह कहते हैं कि 1962 में मिली हार से भारत बौखलाया हुआ है और उसके बाद लगातार कथित तौर पर चीनी सेना को सबक सिखाने के लिए उकसाने वाली हरकत कर रही है।
वह कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना ने अमेरिका और रुस से हथियार खरीदें हैं। इसलिए उसकी क्षमता को कम करके नहीं आका जाना चाहिए।
चीनी मीडिया के इस दावे पर भारतीय सेना ने नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना ने कभी भी LAC को पार नहीं किया है और न ही किसी तरह की फायरिंग की है।
वहीं दूसरी तरफ चीनी के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी तरफ से प्रोपेगेंडा फैलाते हुए कहा है कि भारत ने जून 15 की घटना के बाद अपनी सेना को फ्री हैंड दे दिया है। जिसके बाद से भारतीय सेना सीमा पर उकसाने वाली हरकत कर रही है। वह कहते हैं कि चीन अगर भारतीय सेना सरहद पर गलती दोहराती है तो इतिहास दोहराया जाएगा।

अन्य समाचार