कंगना रनौत केंद्र सरकार द्वारा मिली सुरक्षा के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। वहीं कंगना जैसे ही मुंबई के एयरपोर्ट पहुंची तो जहां एक तरफ करणी सेना एक्ट्रेस को सपोर्ट करती दिखीं तो वहीं दूसरी तरफ कंगना को रामदास अठावले की पार्टी का भी सपोर्ट मिला। लेकिन शिवसेना पार्टी के कुछ सदस्यों ने कंगना का विरोध किया और काले झंडे तक लहराए।
इसी बीच अब कंगना ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया है। शेयर की गई वीडियो में कंगना ने कहा, 'उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तुमने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। यह वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है।'
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020 कंगना आगे कहती है, 'मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी। क्योंकि मुझे पता था हमारे साथ होगा तो होगा। लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कुछ मायने हैं। उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ तो मायने हैं।' बता दें कंगना मुंबई एयरपोर्ट से सीधा अपने घर पहुंची। उनके साथ केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा रहेगी। आपको इस समय कंगना के साथ उनकी बहन भी हैं। आपको बता दें कि केंद्र की तरफ से कंगना को जो सुरक्षा मिली है वह कंगना के मुंबई रहने तक उनके साथ रहेगी। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari
कंगना आगे कहती है, 'मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी। क्योंकि मुझे पता था हमारे साथ होगा तो होगा। लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कुछ मायने हैं। उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ तो मायने हैं।'
बता दें कंगना मुंबई एयरपोर्ट से सीधा अपने घर पहुंची। उनके साथ केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा रहेगी। आपको इस समय कंगना के साथ उनकी बहन भी हैं। आपको बता दें कि केंद्र की तरफ से कंगना को जो सुरक्षा मिली है वह कंगना के मुंबई रहने तक उनके साथ रहेगी।