इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सौंदर्य प्रसाधन किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती को उभारने में एक अहम योगदान निभाते हैं, लेकिन वहीं इनका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए सही नहीं माना जाता। ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि आप कोई भी ब्यूटी प्राॅडक्ट का चयन बेहद सोच-समझकर कर करें। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में बताते हैं, जिनका सीमित उपयोग ही आपकी स्किन के स्वास्थ्य के लिए बेहतर है- अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए लोग अक्सर सनस्क्रीन का सहारा लेते हैं, लेकिन विटामिन ए युक्त सनस्क्रीन का प्रयोग आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, विटामिन ए के सूरज के सपंर्क में आने पर कोशिकाओं में कैंसर पैदा होने की संभावना बढ जाती है। सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग डाई शैम्पू का प्रयोग करते हैं। क्योंकि डाई शैम्पू इस्तेमाल करने से आपको ठंड में पानी का इस्तेमाल नहीं करना पडता। लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से सिर के केश छिद्र बंद हो सकते है और आपके बालों में रक्त का संचार रुक सकता है। अमूमन महिलाएं अपनी स्किन की सफाई के लिए कुछ विशेष प्रकार के ब्रश का सहारा लेती हैं। लेकिन इनका उपयोग भी बेहद सोच-समझकर करना चाहिए, वरना इनसे आपको काफी नुकसान हो सकता है। अगर आप ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे न सिर्फ समय≤ पर साफ करती रहें, बल्कि कुछ समय बाद अपने ब्रश को भी रिप्लेस अवश्य करें ताकि आपको त्वचा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।
ं-
अपनाएं ये नुस्खे, अगर आप भी है टीबी से परेशान