LIVE : बीएमसी ने KANGANA RANAUT का दफ्तर को तोड़ना किया शुरू , मुंबई पुलिस भी मौजूद !
नम्रता शर्मा- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच का विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि महाराष्ट्र सरकार ने कंगना को परेशान करने का हर हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है। बुधवार को बीएमसी के अधिकारी कंगना के प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म' के दफ्तर पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गए हैं और तोड़फोड़ शुरू कर दी है। इस दौरान मुंबई पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ कंगना को मुंबई पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा बीएमसी ने कंगना के आने से पहले ही उनके दफ्तर पर हथोड़ा चलाना शुरू कर दिया है।
BMC officials at Kangana Ranaut office. #KanganaRanaut
A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Sep 8, 2020 at 11:08pm PDT
इससे पहले बीएमसी ने कंगना के प्रोडक्शन हाउस के गेट पर दूसरी बार नोटिस चस्पा किया। इस नोटिस में बीएमसी की तरफ से लिखा गया - आपने हमारे पिछले नोटिस का जवाब नहीं दिया और ऑफिस में काम करवाना जारी रखा। आपके पास निर्माण की कोई परमिशन नहीं थी। लिहाजा अब कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में लिखा है -आपके खर्चे पर ही कार्रवाई होगी। साथ ही इस पूरे मामले में नियम तोड़ने पर जेल भी हो सकती है। इसमें कम से कम 1 महीने से लेकर 1 साल तक की सजा का प्रावधान है। इतना ही नहीं 5 हजार से लेकर 25 हजार तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता।
आपको बता दें कंगना के वकील ने पहले नोटिस का जवाब देते हुए 7 दिन का वक्त मांगा था, लेकिन बीएमसी इससे संतुष्ट नहीं है। बीएमसी के नोटिस में कहा गया कि कंगना ने अवैध निर्माण और काम करने को लेकर जवाब नहीं दिया था। बीते 24 घंटे में बीएमसी कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने के लिए हर कानूनी दांव पेंच लगा रही है। मुंबई के तमाम काम छोड़कर बीएमसी की नजर कंगना रनौत के दफ्तर पर ही है।
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम ? pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
बीएमसी कर्मचारियों और मुंबई पुलिस अधिकारियों के दफ्तर पर पहुंचते ही कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। कंगना एक के बाद एक ट्वीट कर रही हैं। कंगना ने लिखा - ये मेरे लिए एक इमारत नहीं बल्कि राम मंदिर है। आज यहां बाबर आया है। आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा।राम मंदिर टूटेगा मगर याद रखना बाबर ये मंदिर फिर बनेगा। जय श्री राम।
ये मुंबई में मेरा घर है,मैं मानती हूँ महाराष्ट्रा ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्रा को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्रा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता केलिए अपना ख़ून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्रा ? pic.twitter.com/BfBtaQ2CR0
इससे पहले कंगना ने लिखा था- ये मुंबई में मेरा घर है। मैं मानती हूं महाराष्ट्र ने मुझे सब कुछ दिया है। मगर मैंने भी महाराष्ट्र को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी जो महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की जन्म भूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता के लिए अपना खून भी दे सकती है ।जय महाराष्ट्र।
Kangana Ranaut reactions after BMC's demolition at her office. #KanganaRanaut
A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Sep 8, 2020 at 11:11pm PDT
जाहिर है कंगना की तरफ से दी गई खुली चुनौती का खामियाजा उन को भुगतना पड़ रहा है। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनकी ऑफिस को तोड़ने के जरिए उनको संदेश देने की कोशिश की जा रही है। बता दे कंगना लगभग 2:30 बजे मुंबई पहुंचेगी।
Related Story