यूएस चुनाव: कमला हैरिस पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले - वह जीतीं तो होगा अमेरिका का अपमान

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (America President Election 2020) के प्रचार में लगे डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विरोधी पार्टी डेमोक्रेटिक की नेता कमला हैरिस (Kamala Harris) पर निशाना साधा है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अगर भविष्य में वह कभी अमेरिका की राष्ट्रपति बनीं तो यह देश के लिए अपमान की बात होगी. ट्रंप ने चीन के साथ चल रही तनातनी पर भी बात की और कहा कि अब वह ड्रैगन के साथ संबंधों को दूसरी तरह देख रहा है.

कमला हैरिस पर बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि. 'लोग उन्हें (कमला) पसंद नहीं करते. वह कभी भी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगी. ऐसा हुआ तो यह देश का अपमान होगा.' बता दें कि फिलहाल कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.
भारतीय मूल की कमला हैरिस को लेकर यह चर्चा भी आम है कि आनेवाले वक्त में वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का दम रखती हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से इसबार जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. जो बाइडेन बराक ओबामा की सरकार के वक्त उप राष्ट्रपति थे.

- ANI (@ANI) September 8, 2020
चीन से ताजा संबंधों पर बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम चीन के साथ एक ट्रेड डील (व्यापार समझौता) साइन कर रहे थे. लेकिन कोरोना आने के वक्त तक उस समझौते पर आखिरी फैसला नहीं हुआ था. कोरोना महामारी के बाद मैंने उस व्यापार समझौते को बिल्कुल दूसरी तरह देखा.' बता दें कि कोरोना काल में चीन और अमेरिका के संबंधों में और ज्यादा तल्खी आई है. अमेरिका भी भारत की तरह चीन के ऐप्स पर पाबंदी लगा रहा है.

अन्य समाचार