Kangana Ranaut का कोरोना सैंपल हुआ फेल, मुंबई आना मुश्किल !
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने विवादों के चलते काफी चर्चा में है। बीते दिनों कंगना (Kangana) ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस का शिवसेना नेता संजय राउत के साथ भी उनका सीधा वाद-विवाद चल रहा है। ऐसे में संजय राउत (Sanjay Raut) ने कंगना (Kangana) को मुंबई न आने की नसीहत दी थी। इस पर कंगना (Kangana) ने मुंबई आने का चैंलेंज किया था और कहा था कि वो 9 सितंबर यानी आज मुंबई आएंगी। एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी थी कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और उन्होंने ऐलान किया था कि जिसमें हिम्मत है वो उन्हें रोककर दिखाए।
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है । मैं आज़ाद हूँ!
A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on Sep 6, 2020 at 3:11am PDT
वहीं अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की इस मुंबई यात्रा में देरी हो सकती है, क्योंकि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में उन्होंने जो कोरोनोवायरस जांच के लिए सैंपल दिए थे, वह फेल हो गए हैं। हालांकि उनकी बहन और सहायक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मंडी शहर में तैनात एक सरकारी डॉक्टर ने बताया, "कंगना का कोरोनोवायरस सैंपल फेल हो गया है। बुधवार को दूसरा सैंपल लिया जाएगा।"
#KanganaRanaut serving French Riviera glamour straight from her home as part of the virtual India Pavilion red carpet at #Cannes2020 @ficci_india
A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on Jun 22, 2020 at 2:24am PDT
मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने इस बात की पुष्टि की है कि कंगना का सैंपल जांच में फेल हो गया है। उन्होंने बताया कि सैंपल सही अगर ठीक तरीके से नहीं लिया जाता है तो उसकी रिपोर्ट इनकंक्लूजिव आती है। अब नियमों के तहत कल उनका दोबारा सैंपल लिया जाएगा और जांच के लिए भेजा जाएगा। ऐसे में कंगना का मुंबई जाना मुश्किल लग रहा है।
#KanganaRanaut gives true Girl Boss and Fashionsta vibes as she poses for a picture at her mesmerizing studio, #ManikarnikaFilms.
A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on May 26, 2020 at 11:53pm PDT
बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था। उनकी सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे। इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे। यदि आज 9 सितंबर को जब कंगना (Kangana Ranaut) मुंबई पहुंचेंगी तो उन्हें वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा मिल जाएगी। अब देखना होगा क्या कंगना आज मुंबई पहुंची है या नहीं।
Related Story