अपने बेटों का यह नाम रखें जिंदगी में दिला सकते हैं अपार सक्‍सेस

बच्‍चे के जन्‍म के बाद उसके नाम को लेकर सबसे ज्‍यादा खलबली मची रहती है। हर कोई अपने बच्‍चे का सुंदर और मीनिंगफुल नाम रखना चाहता है। अगर आपके बेटा हुआ है और आप उसके लिए कोई अच्‍छा और सुंदर नाम ढूंढ रहे हैं तो आपको ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको स्‍पोटर्सपर्सन और एक्‍टर्स के कुछ मीनिंगफुल नाम बता रहे हैं। इनमें से आपको जो भी नाम पसंद हो, आप अपने बेटे का वो नाम रख सकते हैं।

विक्रमइस नाम का मतलब है ‘वीर का पुत्र’। पुलकेशी 2 के तीसरे पुत्र का नाम विक्रमादित्‍य था जिन्‍हें विक्रम भी कहा जाता था।
अच्‍युतअच्‍युत नाम का मतलब अनश्‍वर होता है। दक्षिण भारत के विजयनगर साम्राज्‍य के शासक का नाम अच्‍युत देव राय था। कहते हैं कि नाम का असर इंसान के व्‍यक्‍तित्‍व पर भी बहुत पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बेटे की पर्सनैलिटी ऐसी हो कि कोई उसे नष्‍ट या हानि न पहुंचा सके, तो ये नाम रख सकते हैं।
नीलबॉलीवुड एक्‍टर नील नितिन मुकेश का नाम भी बहुत पॉपुलर है। नील नाम का मतलब होता है चैंपियन और ये नाम रखने से आपके बेटे में भी चैंपियन के गुण आ सकते हैं।
अंबरअंबर नाम का मतलब आसमान और आ‍काश होता है। माना जाता है कि इस नाम का संबंध मंधतरी के पुत्र और इक्‍शवाकु के राजा अंबरीश से है। कहा जाता है कि एक सप्‍ताह के अंदर ही उन्‍होंने पूरी दुनिया को जीत लिया था। अपने बेटे को हर चीज में सफल बनाने के लिए आप उसे अंबर नाम दे सकते हैं क्‍योंकि नाम का जीवन पर बहुत असर पड़ता हैं।
विराटक्रिकेटर विराट कोहली की लेाकप्रियता तो अब पूरी दुनिया में है। विराट का मतलब होता है तेजस्‍वी। अपने बेटे को भी तेजस्‍वी बनाने के लिए आप उसे यह नाम दे सकते हैं।रोहनरोहन नाम का मतलब बढ़ने वाला और खुशबू होता है। चूंकि, नाम का जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है इसलिए आप अपने बच्‍चे को उसके जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए रोहन नाम दे सकते हैं। भार‍तीय टेनिस स्‍टार रोहन बोपना भी बहुत फेमस हैं। अब उन्‍हें सानिया मिर्जा और महेश भू‍पति जैसे दिग्‍गज टेनिस स्‍टार्स में गिना जाने लगा है।हमेशा बच्‍चों का ऐसा नाम रखना चाहिए जिसका कोई सुंदर सा मीनिंग हो, क्‍योंकि कहते हैं कि नाम का असर उससे संबंधित व्‍यक्‍ति के स्‍वभाव पर पड़ता है।
नकुलइसका मतलब है सुंदर या हैंडसम। महाभारत में पांडव पुत्र का नाम नकुल था जिसके बारे में कहा जाता है कि वो बहुत सुंदर और आक‍र्षक व्‍यक्‍तित्‍व के थे। भगवान शिव को भी नकुल के नाम से जाना जाता है।

अन्य समाचार