1. 'यह तुम्हारी गलती है' किसी भी झगड़े के दौरान अपने पार्टनर को दोषी ठहराना सबसे आम बात है। लेकिन जैसे ही आप उन्हें दोषी ठहराते हैं झगड़े का रुख बदल जाता है और इसके बाद शुरू हो जाता है यह साबित करने का सिलसिला कि कौन गलत है। इससे यह नुकसान होता है कि मुख्य समस्या पर बात करने के बजाय आप दोनों एक दूसरे पर दोषारोपण करने लगते हैं। होना तो यह चाहिए कि आप पहले जिस बात को लेकर समस्या है उसका हल निकालने की कोशिश करें और फिर उन्हें बताएं कि इस बात को लेकर आपको उनका व्यवहार कैसा लगा।
2. 'तुम किसी काम के नहीं हो' रिलेशनशिप में अगर आप ऐसे प्वॉइंट में पहुंच जाएं जहां आप अपने पार्टनर की इंसल्ट करने लगे तो ज़रा संभल जाइए। ये वो समय है जब आपको थोड़ा रुककर गहरी सांस लेनी चाहिए और सिचुएशन से निपटने के बारे में सोचना चाहिए न कि उसे बिगाड़ने के बारे में। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप यह मानते हैं कि सामने वाले के साथ ये सब होना ठीक है या नहीं। बस इस बात का ध्यान रखिए कि ऐसी कड़वी बात बोलनी ही क्यों जिससे कि आपका पार्टनर बुरी तरह टूट जाए या आत्म ग्लानि में घुटता रहे। यह कौन तय करेगा कि कितनी इंसल्ट करना ठीक है? कुछ भी हो, कितना भी बड़ा झगड़ा हो हमेशा एक-दूसरे के लिए रिसपेक्ट होना बहुत जरूरी है।
3. आई हेट यू आप इसे फिल्मी डायलॉग भी कह सकते हैं, जो आम जिंदगी में भी घर कर चुका है।कपल हर लड़ाई में अपनी नाराजगी जताने के लिए आई हेट यू जुमले का इस्तेमाल करते रहते हैं जिसका असर आगे जाकर भुगतना पड़ता है।कभी भी इस बात को लड़ाई के दौरान न करें।ये तीन शब्द आपके पार्टनर को गहरे चुभ सकते हैं।
4. तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी चाहे जितना भी झगड़ा हो जाए, कभी भी अपने पार्टनर से यह न कहें कि उनसे शादी करना सबसे बड़ी भूल थी। यह बात उन्हें बेहद बुरी लग सकती है और जिंदगी भर दिमाग में रह सकती है। ऐसे में आपका रिश्ता अच्छा होने की बजाए खराब होता चला जाएगा, इसलिए इन चीजोंं से जितना जल्दी बच सके आपके लिए बेहतर होगा।
5. 'मैं तुम्हें छोड़ कर चली जाऊंगी' आप जानती हैं कि आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करती हैं और आप उन्हें छोड़कर कभी नहीं जाना चाहेंगी तो झगड़ा होने पर यह बात क्यों कहना कि आप रिश्ता तोड़ देंगी या उन्हें छोड़कर चली जाएंगी। झगड़ा या अनबन होने पर आप दोनों ही अपने-अपने स्तर पर गुस्से और निराशा से भरे होते हो, ऐसे में ऐसी बातें आपके रिश्ते को नाजुक कर सकती हैं। इसलिए यह इमोशल ब्लैकमेल ना करें।