आईपीएल-13 : यूएई में मुंबई इंडियंस से जुड़े क्रिस लिन

अबु धाबी, 8 सितंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन मंगलवार को अबु धाबी पहुंच अपनी आईपीएल टीम-मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं।फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

फ्रेंचाइजी ने साथ ही बताया कि लिन के हमवतन आस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट पिछले सप्ताह टीम से जुड़ गए थे।
पैटिनसन को टीम ने लसिथ मलिंगा के स्थान पर टीम में शामिल किया है। मलिंगा ने निजी कारणों से आईपीएल में न खेलने का फैसला किया था।
कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है। यूएई के तीन शहर दुबई, अबु धाबी और शरजाह 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच लीग की मेजबानी करेंगे।
मौजूदा विजेता मुंबई को 19 तारीख को लीग का और अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।
-आईएएनएस
एकेयू/जेएनएस

अन्य समाचार