उप्र : बछड़े को बचाने कुएं में उतरे 5 लोगों की जहरीली गैस से मौत

गोंडा (यूपी), 8 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को कुएं में उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। वे एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे।रिपोर्ट के अनुसार, तीनों मृतक एक ही परिवार से थे, ये तीनों गाय के बच्चे (बछड़ा) को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे। इस तीनों को बचाने के लिए और दो लोग कुएं में उतरे। वे भी बेहोश होने के बाद डूब गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। सभी को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी नितिन बंसल ने पत्रकारों से कहा कि बछड़ा को जिंदा बाहर निकाला गया है।
-आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके

अन्य समाचार