तिरुवनंतपुरम, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के पतनमतिट्टा जिले में 92 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला अपने घर पर मृत पाई गई, जहां वह अपने दो घरेलू सहायकों के साथ रह रही थी।पुलिस ने मंगलवार सुबह कहा कि इनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है। उसे अपराध स्थल पर उनकी हत्या की योजना के बारे में कई नोट मिलने के आधार पर पकड़ा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक के.जी. साइमन ने कुंबझा में घटनास्थल का दौरा किया, जहां बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। महिला के घरेलू सहायक तमिलनाडु के रहने वाले हैं।
साइमन ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक सुनियोजित हत्या प्रतीत होती है।
उन्होंने कहा, हमने मईल स्वामी नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो बुजुर्ग महिला के साथ रहने वाले दो घरेलू सहायकों में से एक है। इस व्यक्ति द्वारा लिखित एक नोट बरामद किया गया है, जिसमें लिखा है कि वह हत्या करने जा रहा है और फिर जेल जाएगा। वहीं एक अन्य सहायक एक महिला है और दोनों रिश्तेदार है।
महिला के बच्चे नौकरी करते हैं और घर से दूर रहते हैं।
हत्या के समय महिला सहायक स्पष्ट रूप से घर में मौजूद नहीं थी। पुलिस ने घर के कुछ अन्य स्थानों से भी स्वामी के पत्र की फोटोकॉपी बरामद की है।
-आईएएनएस
वीएवी/जेएनएस