GOOGLE लाया यह खास ऐप, अब बिना इंटरनेट के शेयर कर पाएंगे फाइल

हमारे फोन में अक्सर स्पेस की परेशानी रहती है एवं अनेक बार हमें ऐसी फाइल स्थानांतरण करनी होती हैं जो व्हाट्सऐप या फिर किसी दूसरे चैटिंग ऐप के जरिए पोस्ट नहीं कर सकते। अब इस सभी समस्याओं का समाधान गूगल के केवल एक ऐप की सहायता से हो सकता है। दरअसल गूगल के Files By Google ऐप के संबंध में बहुत कम ही लोग जानते हैं। 

ऐसे बढ़ाएं फोन में स्पेस
सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Files By Google ऐप से इंस्टॉल कीजिए। ऐप को खोलते ही आपको टॉप अपने फोन के यूज्ड स्पेस की डीटेल प्राप्त होगी। इसके नीचे जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल्स, ओल्ड स्क्रीनशॉट की डीटेल मिलेगी. फोन में स्पेस बढ़ाने हेतु जंक फाइल्स को मिटा सकते हैं।  .

बैक-अप फोटो फोन में मौजूद फोटो का बैकअप सीधे गूगल पर लेकर इन्हें भी मिटा सकते हैं। इसके सिवा वॉट्सऐप पर आए जो तस्वीर एवं वीडियोज काम की न हो यहां से मिटा सकते हैं। यहां फोन में सेव कॉल रिकॉर्डिंग सेव मिल जाएंगी यदि ये आवश्यक नहीं हैं तो आप इन्हें भी यहां से मिटा सकते हैं। 
ऐसे शेयर करें फाइल्स
यदि आपको फाइल शेयर करनी है तो Browse के पास Share के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। इससे दूसरे यूजर्स संग फाइल सेंड-रिसीव की जा सकेगी। इसके लिए दूसरे यूजर के फोन में भी Files By Google ऐप होना जरुरी है। फाइल शेयर करने हेतु इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

अन्य समाचार