वहीं सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को फिर एनसीबी ने ड्रग्स से जुडें मामले को लेकर रिया चक्रवती से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया, और मंगलवार के लिए फिर बुलाया है। इस मामले को लेकर रिया से बीते रविवार को भी एनसीबी करीब छह घंटे की पूछताछ की थी। आज पूछताछ का दूसरा दिन था। इससे पहले रिया से प्रवर्तन निदेशालय ईडी और सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है।
गौरतलब है कि एनसीबी को रिया के मोबाइल फोन से कुछ चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त में शामिल होने की बात सामने आई थी। एनसीबी ने बीते कुछ दिन पहले मामले की जांच के दौरान रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (24), और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया था।