Aamir Khan के भाई Faissal Khan ने अपने परिवार पर लगाया आरोप, कहा- एक साल तक घर में रखा बंदRelated Story

Aamir Khan के भाई Faissal Khan ने अपने परिवार पर लगाया आरोप, कहा- एक साल तक घर में रखा बंद

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैजल खान (Faisal Khan) एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, इस बार एक्टर फैजल खान (Faisal Khan) ने अपने परिवार वालों पर कई तरह के आरोप लगाए है। एक्टर ने घर छोड़ने से लेकर परिवार के परेशान करने तक के बारे में कई खुलासे किए है। फैसल ने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने एक साल तक जबरदस्ती दवाएं दी थीं। साथ ही घर में बंद भी रखा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि परिवार के साथ यह सब मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण हुआ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक फैजल खान (Faisal Khan) ने कहा कि मुझे एक साल तक परिवार ने जबरदस्ती दवाएं दीं और घर में बंद रखा। मैं यह सब इसलिए सह रहा था क्योंकि मुझे लगा कि परिवार को कभी तो समझ आएगा। मैंने कहा कि सब्र करो, परिवार को शायद लगेगा कि यह पागल नहीं है, लेकिन जब मुझसे सभी चीजों से साइन करने का अधिकार छीना जाने लगा तब मुझे अहसास हुआ कि बहुत हुआ। मैंने खुद से बोला कि अब अपना लिए लड़ना होगा। अपने अधिकार के लिए खड़ा होना होगा। मुझे अपना अस्तित्व बचाना पड़ा। फिर मैं घर से निकल गया और कोर्ट केस लड़ा। कोर्ट में मेरे हक में फैसला आया और मैं केस जीत गया।
एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो एक समय था जब फैजल खान (Faisal Khan) बॉलीवुड में काफी पहचाने गए लेकिन जब फिल्में नहीं मिली तो उन्हें मानसिक बीमारी हो गई। ऐसा माना जाता है कि इसीलिए वो फिल्मी पर्दे से दूर से हो गए थे। फैजल को सबसे ज्यादा पहचान मिली फिल्म मेला से ।
अब आपको फिल्म 'मेला' तो आपको याद होगी ही। इस फिल्म में आमिर के साथ साइड रोल में उनके भाई फैजल खान ही थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था । फैजल ने साल 1969 में फिल्म 'प्यार का मौसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म में फैजल ने शशि कपूर के बचपन का रोल किया था । इस फिल्म के बाद उन्होंने साल 1988 में भाई आमिर की ही फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में विलेन का रोल प्ले किया था । इस फिल्म के बाद उन्होंने 'जो जीता वो सिकंदर', 'मदहोश' जैसी फिल्मों में काम किया । लेकिन अफसोस इन फिल्मों से उन्होंने कोई खास पहचान नहीं बना पाई ।

Related Story

अन्य समाचार