इंस्पायर्ड अवार्ड को लेकर प्रत्येक स्कूल से हो कम से कम पांच फॉर्म

रोहतास। स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संकुल समन्वयकों ने भाग लिया।

बीईओ ने बताया कि गोष्ठी के दौरान इंस्पायर्ड अवार्ड से संबंधित फॉर्म भरने का तरीका बताया गया। इस फॉर्म को कक्षा छह से दस तक के बच्चे ऑनलाइन भर सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय से कम से कम पांच फॉर्म ऑनलाइन होना जरूरी बताया गया । विज्ञान शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के बच्चों का प्रोजेक्ट तैयार कराएंगे। सभी छात्रों का आईडिया अलग-अलग होना चाहिए । सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट चयनित होने पर उन छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा । गोष्ठी में प्रखंड साधनसेवी व संकुल समन्वयक मो यूसुफ खान, राहुल देव, मनोज कुमार, मो. अतहर खान, सत्येंद्र कुमार सिंह, नीरज राय, आशीष कुमार पाठक, विजय सिंह शम्भू शरण सुरेश,प्रधानाध्यापक प्रतिमा चौधरी, श्रीपति सिंह, राजेश कुमार सिंह, नसीम अख्तर,जितेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार , वासुदेव राय, छठू सिंह, सीमा पाठक समेत अन्य शामिल थे ।
रोहतास में संक्रमण से स्वस्थ हुए 54, नए मरीज मिले 22 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार