जयपुर।बरसात के मौसम में हमारा शरीर कई प्रकार के वायरल रोगों का शिकार आसानी से बन जाता है।जिससे इस कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना वायरस का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है।ऐसे में आप काली मिर्च का सेवन कर अपने शरीर को कई प्रकार के रोगों से दूर रहता है।इसके लिए आप प्रतिदिन सुबह खाली पेट काली मिर्च के पाउडर का सेवन गर्म पानी के साथ करें।
इससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।प्रतिदिन काली मिर्च के पाउडर का सेवन गुनगुने पानी के साथ करने से शरीर की कोशिकाओं को पोषण मिलता है और साथ ही कोशिकाओं में संक्रमण का खतरा भी कम होता है।ऐसे में आप इस कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए हल्दी और काली मिर्च का सेवन भी कर सकते है।
प्रतिदिन खाली पेट गर्म पानी और काली मिर्च के पाउडर का सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है।जिससे हमारा पेट स्वस्थ बना रहता है और पेट संबंधी परेशानियां भी दूर होती है।गर्म पानी के साथ काली मिर्च पाउडर का सेवन करने से हमारा मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है।
इससे हमारे शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी और अधिक कैलोरी बर्न होती है।जिससे हमारे शरीर का वजन और मोटापा नियंत्रित बना रहता है।प्रतिदिन गर्म पानी और काली मिर्च के पाउडर का सेवन करने से पेट में कब्ज, गैस और एसिडिटी की परेशानी दूर रहती है।
काली मिर्च के पाउडर और गर्म का सेवन करने से हमारा शरीर डिहाइड्रेशन की समस्या से भी दूर रहता है।इससे हमारा शरीर ऊर्जावान और स्वस्थ बना रहता है।साथ इससे हमारी आंखों की रोशनी भी तेज होती है।