कंगना के सपोर्ट में बोले सोनू निगम, संजय राउत के बयान को बताया शर्मनाक

सुशांत सिंह राजपूत केस में बेबाकी से अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत को फैंस के साथ साथ स्टार्स का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। संजय राउत के मुंबई न आने वाले बयान के बाद कंगना ने उन्हें तो खूब खरी खोटी सुनाई ही लेकिन इस बीच ये जुबानी जंग इस हद तक जा पहुंची की बात गाली गलोच तक पहुंच गई और संजय राउत ने कंगना के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और इसके बाद कंगना को स्टार्स का भरपूर सपोर्ट मिला वहीं अब कंगना के सपोर्ट में सोनू निगम भी आ गए हैं।


इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
आपको बता दें कि हाल ही में सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है औऱ वह उस वीडियो में बार-बार वहीं शब्द दोहरा रहे हैं जो संजय राउत ने कंगना को कहे। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू निगम ने लिखा ,' कंगना...सच में ? शर्मनाक...ये महिलाओं के प्रति नफरत फैलाता है। सॉरी कंगना।
लगातार स्टार्स कर रहे सपोर्ट
Haraamkhor? Kangana? Really? Blatant and shameless misogyny. Sorry Kangana.
A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on Sep 6, 2020 at 4:30am PDT

आपको बता दें कि कंगना को सपोर्ट करने वाले सिर्फ सोनू निगम ही नहीं है बल्कि इससे पहले कंगना को दीया मिर्जा का भी साथ मिल चुका है। इतना ही नहीं कंगना की सुरक्षा के लिए अब हिमाचल प्रदेश के सीएम ने भी विश्वास दिलवाया है।

अन्य समाचार