काबुल, 7 सितंबर (आईएएनएस)। अफगान सुरक्षा बलों द्वारा लगमान प्रांत में तालिबान के हमले को विफल करने के बाद कम से कम 25 आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।प्रवक्ता असदुल्लाह दावलतजई ने सिन्हुआ को बताया, आतंकवादियों ने आधी रात को प्रांतीय राजधानी मेहतरलाम के उत्तर में जैबोन इलाके में सुरक्षाबलों की चौकी पर हमला कर दिया। जमीनी बलों ने हवाई सहायता मांगी और अफगान वायुसेना ने आतंकवादियों पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में तालिबान की रेड यूनिट के पांच लड़ाके शामिल हैं।
हमलावर पास के पहाड़ी इलाकों से आए थे। सुरक्षा बलों ने झड़पों के बाद हथियार और गोला बारूद बरामद किए।
आतंकवादी समूह द्वारा इस संबंध में टिप्पणी की जानी अभी बाकी है।
-आईएएनएस
वीएवी/एसजीके