थायरॉइड के रोगी करे यह खास योगासन

आज के वक्त में थायरॉइड की परेशानी आम समस्या बनती जा रही है. बदलती लाइफस्टाइल और गलत खाने-पीने की आदतों के कारण ये समस्या बेहद बढ़ती जा रही है. थायरॉइड के रोगी को स्वास्थ का विशेष ख्याल रखना होता है.

हर रोज योग करने से थायरॉइड की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. नियमित रूप से योगासन का अभ्यास करने से बॉडी स्वस्थ रहती है और कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. आज हम आपको थायरॉइड के रोगी को हर रोज किन योगासन का अभ्यास करना चाहिए इसके बारें में बताने जा रहे है...
विपरित करनी थायरॉइड के रोगी को हर रोज "विपरित करनी" योग का अभ्यास करना चाहिए. इस अभ्यास को करने से घुटनों के दर्द और कमर दर्द से भी राहत मिलती है. साथ ही थायरॉइड के रोगी के लिए ये योगासन बेहद लाभदायक होता है.
सर्वांगासन हर रोज "सर्वांगासन" को करने से थायरॉइड की दिक्कत से छुटकारा मिल सकता है. थायरॉइड के रोगी को हर रोज "सर्वांगासन" का अभ्यास करना चाहिए. "सर्वांगासन" का अभ्यास करने से कंधे मजबूत बनते हैं और पाचन तंत्र भी सही तरीके से कार्य करता है.
मत्सयासन नियमित रूप से "मत्सयासन" का अभ्यास करने से कई लाभ मिलते हैं. हर रोज "मत्सयासन" करने से थायरॉइड की दिक्कत से छुटकारा मिलने के साथ ही कमर, गर्दन दर्द से भी राहत मिलती है. "मत्सयासन" का अभ्यास करने से कमर में खिंचाव की दिक्कत से भी राहत मिलती है. हर रोज इस योगासन को करने से कब्ज की दिक्कत भी दूर होती है. थायरॉइड के रोगी को नियमित रूप से "मत्सयासन" का अभ्यास अवश्य करना चाहिए.
हलासन "हलासन" का अभ्यास करने से कई स्वास्थ्य दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. थायरॉइड के रोगी को हर दिन "हलासन" का अभ्यास करना चाहिए. हर रोज "हलासन" करने से थायरॉइड की दिक्कत से छुटकारा मिल सकता है.

अन्य समाचार