नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। सैमसंग ने सोमवार को अपने कर्ड माइस्ट्रो रेफ्रिजरेटर लाइनअप के तहत चार नए मॉडल भारत में लॉन्च किए। कर्ड माइस्ट्रो सैमसंग के अधिक क्षमता वाले फ्रिज की श्रृंखला है।कम्पनी ने कहा है कि कर्ड माइस्ट्रो लाइनअप अब 386 लीटर, 407 लीटर क्षमता में भी उपलब्ध होगा। इससे पहले इस लाइनअप के तहत 244, 265, 314 और 336 लीटर के फ्रिज लॉन्च किए जा चुके हैं।
386 लीटर क्षमता वाले फ्रिज की कीमत 55,990 (2 स्टार) रखी गई है जबकि 3 स्टार वाले मॉडल की कीमत 56,990 रुपये है। इसी तरह 407 लीटर क्षमता वाले फ्रिज (2 स्टार) की कीमत 61,990 और तीन स्टार वाले की कीमत 63,990 रुपये रखी गई है।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कम्पनी सीमित समय तक ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत खरीदार 15 फीसदी तक कैशबैक और 990 रुपये की न्यूनतम ईएमआई पर फ्रिज अपने घर ले जा सकते हैं।
-आईएएनएस
जेएनएस