अमेरिका ओपन : क्वितोवा को हरा रोजर्स क्वार्टर फाइनल में

न्यू यॉर्क, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। वल्र्ड नंबर-93 शिल्बी रोजर्स ने यहां जारी साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। शिल्बी ने छठी सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को मात दी।रोजर्स ने रविवार को खेले गए महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में चार मैच प्वाइंट बचाते हुए क्वितोवा को 7-6 (5), 3-6,7-6 (6) से हराकर करियर में पहली बार अमेरिका ओपन के अंतिम 8 में प्रवेश किया।

रोजर्स ने इस जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में हंसते हुए कहा, 72 दिन से बबल में। यहां न्यूयॉर्क में एक लंबा समय हो गया है। किसी और चीज के लिए चारों ओर रहने से मैं खुश हूं।
क्वार्टर फाइनल में अब रोजर्स का सामना 2018 की चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका और 14वीं सीड इस्टोनिया की एनीट कोंटावीट के बीच ?होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।
ईजेडए/जेएनएस

अन्य समाचार