देश और दुनिया में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी दौरान कई वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि साल 2023 तक कोरोना का असर पूरी दुनिया में देखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए सभी लोग तैयार रहें।
हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण पर शोध करने वाले एक प्रमुख वैज्ञानिक ने दावा करते हुए कहा है कि इस वायरस का असर अगले 3 साल तक लोगों की जिंदगी पर रहेगा। जानकारी के लिए बता देगी जर्मनी के ने दावा किया है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी कोरोना का असर पूरी दुनिया में बढ़ेगा। अभी आप नहीं गए थे किड अभी आप नहीं कह सकते हैं कि खतरा टल गया है कोरोना के मामले बढ़ने के लिए लोगों को सतर्क रहना होगा और इसी में रहने की आदत डालनी होगी।
हेन्ड्रिक स्ट्रीक ने कहा कि वैक्सीन की कोई गारंटी नहीं है और लोगों को अपनी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए तैयारी करनी चाहिए। स्ट्रीक ने कहा कि वे मानते हैं कि 2023 तक वायरस से हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सरकार कई कदम उठा रही है। लेकिन अभी भी खोलना से लोगों को राहत नहीं मिली है। ऐसे में यह कैसे फैलता है और कैसे वायरस को रोका जाता है। इसके बारे में लगातार शोध किए जा रहे हैं।
घरों में हाउस पार्टी पर पाबंदी लगाकर वायरस के फैलाव को धीमा किया जा सकता है। वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए साथ ही मास्क लगाना और लोगों से उचित दूरी बनाकर रखना बहुत जरूरी है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा किये बीमारी जल्द ही गायब होने वाला नहीं है। यह हमारी जिंदगी को अन्य बीमारी की तरह प्रभावित करेगा। अगले 3 साल तक यह हमारी बूंदी के साथ रहेगा। ऐसे में हमें इसके साथ रहने के रास्ते तलाशने होंगे और खुद ब खुद तैयारी करने में कैसे हम सुरक्षित रह सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आये हैं और एक दिन में 1016 लोगों की मौत हुई है।
इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 42,04,614 हो गया है। जिसमें 8,82,542 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 32,50,429 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है।