मुंबई। कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब ये बड़े सितारों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे. लेकिन, अब बोनी कपूर के बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा की भी कोरोना से ग्रस्त होने की खबरें आ रही है. इस कारण उन्होंने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है.
बता दें कि मलाइका से पहले अर्जुन कपूर ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी. अब जानकारी के अनुसार अमृता अरोड़ा ने मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटीव होने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि मलाइका को कोरोना के किसी भी तरह के लक्ष्ण नहीं है. लेकिन, जब उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट्स पॉजिटीव आई है. बताया जा रहा है कि हाल ही में वह डांस रियलिटी शो, 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को भी जज करती रही हैं. इस शो के सेट पर कुछ दिन पहले कुछ क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
??
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Sep 6, 2020 at 1:33am PDT
इससे पहले अर्जून कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे शरीर में कोरोना के लक्षण नहीं हैं. मैंने डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारनटीन में रहूंगा.' इसके साथ ये भी बताते है कि, 'मैं आप सभी का आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं. मैं आप सबको अपनी सेहत की जानकारी देता रहूंगा. ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया था, असामान्य समय है. मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता इस वायरस से लड़कर जंग जीतेगी.'