यहां देखें 28 हजार साल पुराना सेक्‍स टॉय, देखें

आपको जानकर हैरानी होगी कि सेक्‍स टॉय का इस्‍तेमाल आज से नहीं बल्कि हजारों से किया जा रहा है, जहां सदियों पहले यौन संतुष्टि के लिए महिलाएं डिल्‍डों (सेक्‍स टॉय) का इस्‍तेमाल करती थी। ऐसे ही एक डिल्‍डो मिला है जिसे दुनिया का सबसे पुराना और सबसे टिकाऊ संभोग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला खिलौना माना जा रहा है। 8 इंच लंबा और 3 सेंटीमीटर चौड़ा यह डिल्डो बिल्कुल पत्थर की तरह है। हालांकि, इसका पता 2005 में चला पर 28000 साल पुराने डिल्डो को देखकर सच में आप हैरान हो जायेंगे। महिलाओं को अक्सर डिल्डो का इस्तेमाल करते सुना होगा। पर अब यह साबित हो गया है। इसका आकार काफी प्रभावशाली है और इससे हमें मालूम चलता है कि हमारे पूर्वज हमसे कभी एक्‍सपैरिमेंटल और जिंदादिल रहे होंगे जर्मनी के एक पर्वत माला में स्वाबियन ज़ुरा की एक गुफा में यह पेनिस के आकार वाला डिल्‍डो दफन मिला, अभी तक सिर्फ ग्रीक्स ने प्राचीन सेक्स टॉय के नाम पर अनमोल पुरातत्व विज्ञान क्षेत्र में मिसाल कायम किए थे। जर्मनी में प्राचीन डिल्‍डो मिलने से एक बात तो तय है कि सिर्फ ग्रीस ही नहीं दुनिया में दूसरे देशों के लोग भी उस समय सेक्‍स को लेकर काफी एडवेंचर्स रहें होंगे।

अन्य समाचार