लखीसराय। शनिवार की देर रात सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आदुपुर गांव के समीप एनएच 80 किनारे महमदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नित्यानन्द यादव के ईंट भट्ठा के मजदूर झारखंड के गुमला जिला के सिसोर थाना क्षेत्र के छरदा गांव निवासी नोगन उरांव के पुत्र भुनेश्वर उरांव की मौत पानी में डूबने से हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआइ अफरोज खां पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को पानी से निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया। पूर्व मुखिया नित्यानन्द यादव ने बताया कि विगत दो दिन पूर्व भुनेश्वर अपने तीन साथी के साथ काम करने आए थे। शनिवार की देर रात शौच के क्रम में पानी में डूब गया। मृतक के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
बूथों पर ताकत दिखाएंगी भाजपा महिला मोर्चा : प्रदेश मंत्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस