मिक शूमाकर ने मोंजा में जीती एफ-2 रेस

मोंजा (इटली), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। सात बार के फार्मूला-1 विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने मोंजा पर आयोजित अपनी पहली एफ-2 रेस जीत ली है।ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, मिक ने इटेलियन ग्रां पी में एफ2 रेस जीतने के बाद चैंपियनशिप में तीन अंकों की बढ़त बना ली है।

उनके पिता माइकल शूमाकर ने पांच बार यहां इटेलियन ग्रां प्री का खिताब जीता था।
मिक ने शनिवार को क्वालीफाइंग से बाहर रहने के बाद ग्रिड पर सातवें स्थान से रेस की शुरूआत की। इसके बाद पहले कॉर्नर पर वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
मिक शूमाकर का एफ2 रेस में यह दूसरा साल है और इस सीजन की उनकी यह पहली जीत है।
मिक के पिता माइकल शूमाकर ने आज से 14 पहले ही अपनी आखिरी इटेलियन ग्रां प्री खिताब जीता था।
जेएनएस

अन्य समाचार