पति को पेरोल पर छुड़ाने के लिए पत्नी ने DM से की मांग

नई दिल्ली : कन्नौज के छिबरामऊ में 2004 में लोकसभा चुनाव के दौरान हुए हत्याकांड में सजा काट रहे आरोपी देव नक्षत्र देव सहाय दुबे की पत्नी ने डीएम से मुलाकात कर पति को पेरोल जाने की मांग की है. आरोपी की पत्नी का कहना है कि पति को निर्दोष फंसाया गया है और साथ ही उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है.


इसी के साथ परिवार के किसी भी तरह की मदद न मिलने पर आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को ब्रहमदेव समाज के संगठन के पदाधिकारियों के साथ छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव निवासी पुष्पा देवी ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि उनके पति नक्षत्र देव सहाय को 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में हत्याकांड में निर्दोष फसाया गया है.

नक्षत्र देव सहाय साल 2017 से जिला जेल में आजीवन की सजा काट रहे हैं. इतना ही नहीं परिवार वालों ने भी साथ छोड़ दिया है. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने ऑपरेशन बताया है. पति के न होने की वजह से खेती भी नहीं हो पा रही है. पीड़ित ने पति को पेरोल पर छोड़े जाने की गुहार लगाई है.

अन्य समाचार