भारत में प्रदूषण (Pollution) एक गंभीर समस्या बना हुआ है लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से प्रकृति और आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है हालांकि जब से देश में लॉकडाउन लगा तो हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार देखा गया लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद स्थिति फिर से पहले जैसी गंभीर होती जा रही है. अगर हम बात करें आर्थिक नगरी मुंबई की तो वहां पर भी हवा की स्थिति काफी खराब स्तर पर बनी हुई है.
रविवार को लगातार दूसरे दिन भी मुंबई में धुंध की स्थिति बनी रही क्योंकि रविवार को मुंबई (Mumbai) के कुछ इलाकों में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई. रविवार को मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को PM 2.5 प्रदूषक के लिए 100 दर्ज किया गया था. दरअसल आसमान में स्मॉग की एक पतली परत छाई रही. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने बताया कि 21 मार्च यानी कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के पहले चरण के बाद से शहर में यह सबसे खराब वायु गुणवत्ता है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को बारिश का अनुमान जारी किया था, वहीं मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई रायगढ़ इलाकों में पिछले 3, 4 घंटों से बहुत तेज़ बिजली और गरज के साथ बारिश हो रही है.
- ANI (@ANI) September 7, 2020
रविवार को मुंबई में हवा का स्तर 'सबसे खराब'
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में रविवार को मुंबई में AQI बहुत ही खराब 304 दर्ज की. शहर की दूसरी 9 जगहों पर भी हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई. नवी मुंबई ने 156 AQI दर्ज किया जो कि बोरिवली में 139 और मलाड 135 AQI दर्ज किया गया. दूसरी जगहों पर AQI का स्तर काफी 'संतोषजनक' रहा. सफर (SAFAR) कैटेगरी के रूप में PM2.5 के लिए 0-50 AQI रेंज अच्छी मानी जाती है, 51-100 मीडियम और AQI क्वालिटी 101-200 और 201-300 पुअर मानी जाती है वहीं 301-400 AQI को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है. और 400 से अधिक 'गंभीर' AQI श्रेणी मानी जाती है. वहीं सोमवार के लिए हवा का स्तर 97 रहने का अनुमान लगाया गया है.
SAFAR के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुफरान बेग ने बताया कि मुंबई में बारिश के स्तर में भी पहले से गिरावट आई है. और तेज हवाएं भी फिलहाल नहीं चल रही हैं लेकिन हवा में नमी लगातार बनी हुई है. जिसकी वजह से शहर में प्रदूषण काफी बढ़ गया है. बेग ने कहा कि जब तक शहर में तेज हवा नहीं चलेगी तब तक प्रदूषण के स्तर में सुधार की उम्मीद नहीं है. साथ ही इस बात की भी जाचं करनी होगी कि रविवार को इतना प्रदूषित क्यों रहा.