यूएस ओपन में बीती रात बड़ा नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. मशहूर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को यूएस ओपन से बाहर कर दिया गया है. दरअसल, उन्होंने जाने-अनजाने टेनिस गेंद को लाइन जज को मार दिया था, इसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस घटना के लिए जोकोविच को जुर्माना भी भरना होगा.
यह घटना तब हुई जब स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्टा से जोकोविच (Novak Djokovic) का मुकाबला चल रहा था. मैच में जोकोविच 6-5 से पिछड़े हुए थे. उस वक्त ही जोकोविच ने अपनी जेब से एक गेंद निकाली और उसे टेनिस रैकेट से पीछे की तरफ मारा. वो गेंद सीधे जाकर लाइन जज को लगी.
Still 3 Grand Slam ? behind Federer.pic.twitter.com/Iy7ApLNmMb
- Adriano Del Monte (@adriandelmonte) September 6, 2020
पढ़ें - US Open नहीं खेलेंगे राफेल नडाल, टूर्नामेंट के कार्यक्रम से जताई नाराजगी
गेंद लगते ही लाइन जज जमीन पर गिर गई थीं.
यूएस ओपन में बीती रात बड़ा नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. मशहूर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को यूएस ओपन से बाहर कर दिया गया है. दरअसल, उन्होंने जाने-अनजाने टेनिस गेंद को लाइन जज को मार दिया था, इसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस घटना के लिए जोकोविच को जुर्माना भी भरना होगा.
यह घटना तब हुई जब स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्टा से जोकोविच (Novak Djokovic) का मुकाबला चल रहा था. मैच में जोकोविच 6-5 से पिछड़े हुए थे. उस वक्त ही जोकोविच ने अपनी जेब से एक गेंद निकाली और उसे टेनिस रैकेट से पीछे की तरफ मारा. वो गेंद सीधे जाकर लाइन जज को लगी.
Still 3 Grand Slam ? behind Federer.pic.twitter.com/Iy7ApLNmMb
- Adriano Del Monte (@adriandelmonte) September 6, 2020