लखीसराय। आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य के संस्थापक सह अध्यक्ष सिरीश कुमार शांडिल्य ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि देश में एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है। इसे संसद का संयुक्त सत्र आहूत कर अविलंब निरस्त किया जाना चाहिए।
उन्होंने लिखा है कि कि वे 2005 से लगातार इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। यह एक्ट देश के सभी धर्म के ओबीसी और सवर्ण समुदाय के अस्तित्व को मिटाने वाला असंवैधानिक कानून है। इससे हिसक जातीय संघर्ष बढ़ेगा। कैसी विडंबना है कि एक तरफ जातीय संघर्ष विहीन समरस समाज की स्थापना की बात की जाती है, दूसरी तरफ एक देश-दो विधान की नीति के तहत हिसक जातीय संघर्ष को बढ़ावा देने वाले कानून का बनाया जाता है। सरकार में बैठे लोगों का यह दोहरा मापदंड देश के लिए घातक है। इससे देश का निर्माण नहीं बल्कि विनाश होगा। ऐसे में ओबीसी और सवर्ण के लिए भी एक्ट बनाया जाना चाहिए। साथ ही इस कानून के तहत अलग से ओबीसी और सवर्ण थाना व कोर्ट का भी अविलंब निर्माण किया जाए ताकि सभी जाति के लोग अपनी समस्या को लेकर अपने-अपने थाना व कोर्ट में जा सके।
फ्रेंडली फुटबॉल मैच में लखीसराय ने जमुई टीम को 4-1 हराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस