26 साल का हुआ Salman Khan और Shera का साथ, बॉडीगार्ड ने शेयर की ये पोस्ट
स्टार सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह जॉली (Gurmeet Singh Jolly), जो शेरा के नाम से मशहूर हैं। वह कई सालों से सलमान खान की सुरक्षा का काम देख रहे हैं। शेरा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्हें 'मालिक' सलमान खान के साथ कराम करते हुए 26 साल पूरे हो गए हैं। शेरा ने एक पोस्ट भी शेयर किया है।
Maalikkk @beingsalmankhan & me looking back at the past, to see how long we have come together...... 26 years of togetherness and till eternity #Salmankhan #Sheraa #Beingsheraa
A post shared by Being Sheraa (@beingshera) on Sep 6, 2020 at 12:22am PDT
शेरा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक ही तरह की कैप पहनकर पोज दे रहे हैं।
26 साल का हुआ Salman Khan और Shera का साथ, बॉडीगार्ड ने शेयर की ये पोस्ट
स्टार सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह जॉली (Gurmeet Singh Jolly), जो शेरा के नाम से मशहूर हैं। वह कई सालों से सलमान खान की सुरक्षा का काम देख रहे हैं। शेरा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्हें 'मालिक' सलमान खान के साथ कराम करते हुए 26 साल पूरे हो गए हैं। शेरा ने एक पोस्ट भी शेयर किया है।
Maalikkk @beingsalmankhan & me looking back at the past, to see how long we have come together...... 26 years of togetherness and till eternity #Salmankhan #Sheraa #Beingsheraa
A post shared by Being Sheraa (@beingshera) on Sep 6, 2020 at 12:22am PDT
शेरा सलमान खान को प्यार से मालिक कहकर बुलाते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं। वह सलमान खान के साथ साये की तरह दिखाई देते हैं। ऐक्टर के जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव के बीच शेरा उनके साथ खड़े रहे। यह भी कहा जाता है कि शेरा को खान परिवार में बहुत करीबी माना जाता है।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे। कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म रिलीज डेट आगे बढ गई है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। सलमान खान इस फिल्म के अलावा 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
Related Story