मप्र में 1694 कोरोना मरीज बढ़े, अब तक 1572 मौतें

भोपाल, 6 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, बीते 24 घंटों में 1694 मरीज बढ़े हैं। वहीं अब तक 1572 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 73 हजार 574 हो गई है। इंदौर में एक बार फिर सबसे ज्यादा 276 मरीज सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या अब 14 हजार 591 हो गई है। वहीं भोपाल में 197 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 634 हो गई है। इसके साथ ग्वालियर में 134 और जबलपुर में 196 मरीज बढ़े हैं।
एक तरफ जहां मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ते क्रम में है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीमारी से ग्रस्त 29 मरीजों की बीते 24 घंटों में मौत हुई है। बीमारी से अब तक कुल 1572 मौतें हो चुकी हैं। बीते 24 घंटों में 1238 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हजार 115 है। वहीं अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 55 हजार 887 हो गई है।
-आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके

अन्य समाचार