बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का ये देसी नुस्खा अपनाकर, पाएं चेहरे पर कील-मुंहासों से छुटकारा

Skin Care Tips: चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने की समस्या बहुत ही आम होती है, लेकिन कुछ लोगों को ये समस्या बहुत ज्यादा ही होती है. वैसे कई बार मौसम या शरीर में हार्मोनल बदलाव या प्रदूषण की वजह से भी मुंहासों की समस्या हो सकती है. अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स और अपनी फिटनेस टिप्स शेयर करती रहती हैं. ऐसे ही मलाइका ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने फैंस को कील-मुंहासों से छुटकारा पाने का अपना सीक्रेट बताया है, जिसका वह बेहद इस्तेमाल करती हैं.

मलाइका के अनुसार उनकी स्किन पर ब्रेकआउट्स यानि कि दाने, कील-मुंहासे की समस्या बहुत ज्यादा ही रहती है क्योंकि उनकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव है. इसके अलावा कई मेकअप प्रोडक्ट्स और हार्मोनल चेंजिस की वजह से भी चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने होते हैं, तो वह इसी घरेलू नुस्खे के द्वारा अपने चेहरे की देखभाल करती हैं, तो आइए आज हम आपको मलाइका के एक्ने-फ्री ग्लोइंग चेहरे का राज बताने जा रहे हैं.
किचन में मौजूद 3 इंग्रीडिएंट्स दूर कर देंगे मुंहासे आपके किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद रहती हैं, जो आपकी रोजाना की लाइफ से संबंधित समस्याओं और छोटी-मोटी बीमारियों को ठीक करने में सहायक होती हैं. आज हम आपको मलाइका अरोड़ा द्वारा एक्ने और पिंपल्स को हटाने के लिए अपनाए गए देसी नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं. वह अपनी स्किन को साफ और हेल्दी बनाए रखने के लिए ये 3 चीजें इस्तेमाल करती हैं- -दालचीनी पाउडर -ऑर्गेनिक शहद -नींबू का रस
मलाइका का एक्ने और पिंपल्स वाला मास्क ऐसे बनाएं मलाइका का कहना है कि इन तीन चीजों के उपयोग से आपकी कील-मुंहासों की समस्या के साथ ही आपकी त्वचा की कई अन्य समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.
इस मास्क को बनाने का तरीका इसको बनाने के लिए आप एक बाउल में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें. फिर इसमें 1 चम्मच ऑर्गेनिक शहद डालकर इसमें आधा नींबू का रस डालें. अब इन तीनों चीजों को एक चम्मच या ब्रश की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें और अपने फेस पर लगा लें.
इस मास्क कैसे इस्तेमाल करें इस मास्क को बनाने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं, मगर अपने सेंसिटिव एरिया जैसे- आंख, नाक और मुंह को छोड़ दें. फिर 8-10 मिनट तक इस मास्क को अपने चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. इससे आपकी त्वचा में चमक आती है और मुंहासे भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं. मलाइका के अनुसार अगर आपको एक्ने प्रॉब्लम है तो आप इस मास्क को हफ्ते में 1-2 बार उपयोग कर सकते हैं. वैसे इसके लगातार इस्तेमाल से आपको इसके रिजल्ट जल्दी दिखते हैं और आपकी एक्ने की समस्या भी दूर होगी.
इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी मलाइका का कहना है कि अगर इस मास्क को लगाने के बाद आपको हल्की जलन महसूस हो, तो इसमें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन अगर आपको इससे बहुत ज्यादा जलन महसूस हो रही है, तो अपने चेहरे को तुरंत धो लें. इसके अलावा अगर आपको बहुत अधिक मुंहासों की समस्या यानी कि सीवियर एक्ने है, तो आपको डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है.
Chanakya Niti: धन की कोई कमी ऐसे लोगों के पास नहीं रहती है, आप भी जानें चाणक्य की इन बातों को

अन्य समाचार