इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, जानिए कब घोषित होगा रिजल्ट

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। आईआईटी दिल्ली जिसने इस साल की जेईई मेन परीक्षा आयोजित की है ने एक नोटिस में साफ कर दिया है कि इस साल की जेईई मेन परीक्षा 2020 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 11 सितंबर 2020 को घोषित किया जाएगा। वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे इस तारीख को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि एक सितंबर से चल रही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का 6 सिंतबर (रविवार) को अंतिम दिन है। परीक्षा खत्म होने पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर रिकॉर्डेड-रिस्पांस शीट, पेपर एवं ‘मानक आंसर की’ जारी कर दी जायेगी। जेईई-मेन की ऑल इंडिया मेरिट सूची से 2.5 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिये क्वालीफाई घोषित किए जाएंगे। एडवांस्ड के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर से 17 सितंबर सायं 5 बजे तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन फीस 18 सितंबर सायं 5 बजे तक जमा की जा सकेगी।
27 सितंबर को होगी जेईई-एडवांस्ड, प्रवेश पत्र 21 सितंबर को -
 एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 27 सितंबर को दो पारियों में होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के ऑनलाइन प्रवेश पत्र 21 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे। याद दिला दें कि 11 वर्षों बाद कोटा में भी आईआईटी प्रवेश परीक्षा का परीक्षा कंेद्र बहाल किया गया है। पेपर-1 सुबह 9 से 12बजे तक तथा पेपर-2 अपराह्न 2ः30 से 5ः30 बजे तक होगा। पहला मौका है जब 2 पेपर के बीच ढाई घंटे का अंतराल दिया गया है।

आईआईटी के सीट आवंटन 6 अक्टूबर से - 
जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार जेईई-एडवांस्ड-2020 की ‘प्रोविजनल आंसर की’ 29 सितंबर को जारी कर दी जाएगी। इस पर विद्यार्थियों के फीडबैक 29 एवं 30 सितंबर तक लिये जायेंगे। इसके पश्चात 5 अक्टूबर को ‘फाइनल आंसर की’ सहित रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। जेईई एडवांस्ड काउंसलिंग में 23 आईआईटी के लिये सीट आवंटन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 9 नवंबर तक जारी रहेगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

अन्य समाचार