एन सी वी की पूछताछ अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से खत्म, एजेंसी ने अभिनेत्री से पूछा 10 सवाल

Sushant Singh Suicide Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह सुसाइड मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद NCB की पूछताछ जारी है। एजेंसी ने इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि रविवार को NCB ने कई घंटों तक सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ की। रिया से NCB ने एक्टर के निधन से लेकर ड्रग्स एंगल पर कई सवाल पूछ चुके हैं और कई बड़े सवाल अभी पूछे जाने बाकी हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती करीब 1 घंटे की देरी से NCB कायार्लय पहुंचीं थीं।

ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम सामने आने के बाद एनसीबी (NCB) के एक दल ने आज तड़के सुबह उनके घर जाकर समन दिया था।
बता दें कि NCB के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम रिया के घर पहुंचा था।
अब तक 7 लोग हुए गिरफ्तार-
सुशांत सिंह सुसाइड मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल (Drugs Angles in Sushant Singh Case) में एनसीबी अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, अगले दिन यानी शनिवार को एनसीबी ने एक्टर के घर काम कर रहे दीपेश सावंत (Dipesh Sawant) को 9 सितंबर तक हिरासत में भेज दिया गया।
जांच एजेंसी ने रिया से दागे ये सवाल:
क्या अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स का सेवन करते थे?
क्या आप भी ड्रग्स का सेवन करती हैं?
आप तक ड्रग्स कौन पहुंचा रहा था?
क्या आपने कभी नारकोटिक्स लिया है?
साल 2017 की वॉट्सेएप चैट में आप ड्रग्स के लिए किससे चैट कर रही थीं?
सप्लायर के पास से ड्रग्स कौन लाता था?
ड्रग्स के पैसे का भुगतान कौन करता था?
सामने आए वॉट्सेएप चैट के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं?
ड्रग्स मामले में दीपेश सावंत और शौविक चक्रवर्ती ने आपका नाम लिया है। क्या यह सच है?
अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो उनके परिवारवालों को क्यों नहीं पता है?

अन्य समाचार