अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस ने अब ड्रग्स एंगल ले लिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है. इस केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शोविक चक्रवर्ती समेंत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब गिरफ्तारी की तलवार रिया चक्रवर्ती पर भी लटकी है. आज यानि रविवार को एनसीबी ने रिया को समन जारी किया. रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए 10:30 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचना था.
ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया है. दिपेश और सैमुअल ने सुशांत के घर और फार्महाउस पर होनेवाली पार्टियों और उनमें शामिल होनेवाले लोगों की पूरी जानकारी एनसीबी को दी है. उन्होंने बताया है कि कौन लोग पार्टियों में शामिल होते थे? कौन ड्रग्स लेते थे? ड्रग्स कौन लाता था और कौन सा ड्रग्स इस्तेमाल होता था? इसमें कुछ बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं.
Sushant Case Latest Updates-
- ANI (@ANI) September 6, 2020 कोर्ट ने दीपेश सांवत को 9 सिंतबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा. शोविक ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. शोविक ने बताया कि ड्रग्स लाने के लिए पैसे रिया देती थी. वो पैसे सुशांत के अकाउंट से निकाले जाते थे. इस बात के एनसीबी के पास पुख्ता सबूत हैं. ये ही बयान सैमुअल मिरांडा ने भी दिया है. उसको भी ड्रग्स लाने के लिए पैसे रिया देती थी. शोविक से पूछताछ जारी है. उससे पूछताछ में उन ड्रग्स डीलर के बारे में जानकारी ली जा रही है जिससे शोविक ड्रग्स लेता था. रिया के वकील सतीश मनेशिन्दे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह एक विच हंट है. अगर किसी को प्यार करना एक अपराध है तो उसे अपने प्यार के परिणामों का सामना करना पड़ेगा. निर्दोष होने के कारण, उन्होंने बिहार पुलिस, सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच में अब तक किसी भी तरह की अग्रिम जमानत के लिए अदालत में संपर्क नहीं किया है. - ANI (@ANI) September 6, 2020 रिया चक्रवर्ती, घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गई हैं. रिया को साढ़े दस बजे तक एनसीबी दफ्तर पहुचना था, लेकिन रिया अब तक घर से नहीं निकली हैं. आधे घंटे में रिया अपने घर से एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंच सकतीं. एनसीबी ने कहा कि रिया पेश नहीं हुईं तो दूसरे विकल्प हैं. एनसीबी ने रिया को दो विकल्प दिए. एनसीबी ने रिया को साथ चलने या अपनी गांड़ी से दफ्तार आने के लिए पूछा. इस पर रिया ने जवाब दिया कि वो खुद ही अपनी गाड़ी से एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी. एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि रिया को समन दिया गया है और वो तय समय पर एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी. पुलिस की एक टीम रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची. शनिवार को दीपेश सांव को गिरफ्तार किया गया था. आज दीपेश को कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया. टेस्ट के बाद दीपेश की कोर्ट में पेशी होगी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कहा कि ड्रग्स के इस्तेमाल में रिया चक्रवर्ती की संलिप्तता रही है. यह बात एनसीबी ने रिया के व्हाट्सएप चैट को खंगालने के बाद कही है. एनसीबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स खरीदती थी और बेचा भी करती थीं. रिया के व्हाट्सएप चैट में जो दूसरे लोगों से बात हुई है, उससे ड्रग्स की सप्लाई, खरीद फरोख्त, सेवन की साज़िश और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात पता चलती है. इसलिए एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 20(b)/22/27/28/29 के तहत मामला बनता है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) September 6, 2020
- ANI (@ANI) September 6, 2020 रिया चक्रवर्ती, घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गई हैं. रिया को साढ़े दस बजे तक एनसीबी दफ्तर पहुचना था, लेकिन रिया अब तक घर से नहीं निकली हैं. आधे घंटे में रिया अपने घर से एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंच सकतीं. एनसीबी ने कहा कि रिया पेश नहीं हुईं तो दूसरे विकल्प हैं. एनसीबी ने रिया को दो विकल्प दिए. एनसीबी ने रिया को साथ चलने या अपनी गांड़ी से दफ्तार आने के लिए पूछा. इस पर रिया ने जवाब दिया कि वो खुद ही अपनी गाड़ी से एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी. एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि रिया को समन दिया गया है और वो तय समय पर एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी. पुलिस की एक टीम रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची. शनिवार को दीपेश सांव को गिरफ्तार किया गया था. आज दीपेश को कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया. टेस्ट के बाद दीपेश की कोर्ट में पेशी होगी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कहा कि ड्रग्स के इस्तेमाल में रिया चक्रवर्ती की संलिप्तता रही है. यह बात एनसीबी ने रिया के व्हाट्सएप चैट को खंगालने के बाद कही है. एनसीबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स खरीदती थी और बेचा भी करती थीं. रिया के व्हाट्सएप चैट में जो दूसरे लोगों से बात हुई है, उससे ड्रग्स की सप्लाई, खरीद फरोख्त, सेवन की साज़िश और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात पता चलती है. इसलिए एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 20(b)/22/27/28/29 के तहत मामला बनता है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) September 6, 2020
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कहा कि ड्रग्स के इस्तेमाल में रिया चक्रवर्ती की संलिप्तता रही है. यह बात एनसीबी ने रिया के व्हाट्सएप चैट को खंगालने के बाद कही है. एनसीबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स खरीदती थी और बेचा भी करती थीं. रिया के व्हाट्सएप चैट में जो दूसरे लोगों से बात हुई है, उससे ड्रग्स की सप्लाई, खरीद फरोख्त, सेवन की साज़िश और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात पता चलती है. इसलिए एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 20(b)/22/27/28/29 के तहत मामला बनता है.