उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

 
पुणे 05 सितंबर (सन्मार्ग) हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग ने शनिवार को इस बात का जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इसके अलावा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में इस दौरान विभिन्न जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

अन्य समाचार