सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल इंटरव्यू में क्या है, जानकर हो जाएंगे हैरान

भेंटवार्ता यानी साक्षात्कार समाचार संकलन का एक प्रभावी तरीका है इसका उपयोग विशिष्ट प्रकार के समाचारों के लिए विशेष रूप में प्रयोग किया जाता है समाचार संकलन में यदि भेंटवार्ता के महत्व को नकारा दिया जाए , डिग्री या कोर्स या कोई भी परीक्षा पूरा कर लोगे, मगर असली परीक्षा तो इंटरव्यू में ही आती है जिसकी हम लोग तैयारी काम नहीं करते हैं या नहीं करते हैं। इसीलिए दोस्तों हमने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों की सूची बनाई है जो 40 से भी ज्यादा है मगर आपको एक महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर बताया जाएंगा और उसको कैसे संभालना है वह भी आपको अच्छे से बताया जाएगा। सबसे ज्यादा और सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न- अपने बारे में बताइए? यह सवाल लोगों को बहुत ही आसान लगता होगा मगर ऐसा है ही नहीं क्योंकि जिंदगी भर हम लोगों को ही देखते आ रहे हैं और हमेशा दूसरों को ही जानते आए हैं हमने अपने आपको तो कभी समय दिया ही नहीं तो मुझे बताइए आप अपने आप को कैसे जानते हैं? इस प्रश्न की तैयारी करना बहुत ही जरूरी होता है अक्सर लोग इस प्रश्न को भी तैयारी करने में विफल रहते हैं। 1. तो ध्यान दीजिए सभी लोग इस प्रश्न का जवाब देने के लिए अपना नाम से शुरु करते हैं और अपना पूरा नाम बोलते तो है मगर थोड़ा धीरे से यही आपकी गलती है। तो पूरा गर्व के साथ अपना नाम लीजिए और उसको इतने जोर से बोलिए कि अगले को दोबारा ना पूछना पड़ेगी आपका नाम सुनाई नहीं दिया। अपना नाम लेने में कैसी शर्म तो इंटरव्यू लेने वाला आपका तुरंत पकड़ लेगा यहीं से आपकी नकारात्मक छवि बन जाएगी। 2. कई लोग जिस राज्य में रहते हैं उस शहर का नाम बताते हैं। अब इंटरव्यूअर को आपके शहर के बारे में थोड़ी ना पता होगा बहुत से शहर होते हैं बहुत से जिले होते हैं भारत छोटा थोड़ी ना है। यदि आप अपने जिले शहर का नाम बता रहे हैं तो वह जिस चीज के लिए मशहूर है साथ में वह भी बताएंगे तो बहुत अच्छा होगा। उदाहरण के लिए जैसे आप आगरा में रहते हैं और वह ताजमहल के लिए मशहूर है। वरना इंटरव्यूअर आपसे साथ के साथ ही पूछेगा - आप जिस शहर में रहते हैं उसकी क्या खास बात है आप इसको देने में थोड़ा सोचेंगे यहीं से इंटरव्यूअर्स आपको पकड़ लेगा। सबसे अच्छा है कि आप सवाल पूछने से पहले ही उसका जवाब दे जैसा कि मैंने आपको पता है। 3. फिर कई लोग बताएंगे कि मुझे यह पसंद है जैसे कि किसी को गाने सुनना पसंद होता है तब इंटरव्यूअर आपसे दोबारा पूछेगा कौन से गाने फिर सोच में पड़ जाएंगे यकीन मानिए यह सब मेरे साथ हुआ है। तुम मेरे कहने का मतलब यह है अगर आप गाने बता रहे हैं तो साथ में यह भी बताइए कि वह शायद है या पार्टी सॉन्ग है या पॉप सोंग है। उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं अगर आप कुछ भी बता रहे हैं तो उसको पूरा डिफाइन कर दीजिए ताकि इंटरव्यू और आपसे दोबारा प्रश्न ही ना कर सके और वह भी सोच में पड़ जाए। कि आप उसे प्रश्न का कोई मौका ही नहीं दे रहे।

अन्य समाचार