हरियाणा. प्रेदश में इस बार नई औद्योगिक नीति में खास तौर से एरो स्पेस और एविएशन पर केंद्र रहेगा। इसे कैसे और कब करना है इस बात पर अभी चर्चा हो रही है। हालांकि इस नीति का ऐलान अगल महीने होने की संभावना है। इसी कड़ी में सांसद-विधायकों से लेकर व्यापार जगत से जुड़ी तमाम संस्थाएं मंगलवार तक अपने सुझाव दे सकती हैं। हरियाणा इंटरप्राइजिज प्रमोशन पॉलिसी-2020 को अंतिम रूप देने के लिए बैठकें जारी है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग संभाल रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीते शनिवार को हरियाणा निवास में नई औद्योगिक नीति के ड्राफ्ट को लेकर बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठ औद्योगिक नीति के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नई उद्योग नीति उद्योगपतियों के लिए हितकारी हो, प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़े, इसके लिए विभिन्न महकमों के उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रदेश की सभी औद्योगिक एसोसिएशनों और फिक्की व एसोचैम जैसी राष्ट्रीय स्तर की औद्योगिक एसोसिएशनों से 8 सितंबर तक सुझाव मांगे गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिकता के तौर पर हमारा लक्ष्य है कि आयात की जानी वाली वस्तुओं से जुड़ी यूनिटों को अपने राज्य में ही लगाया जाए। प्रदेश सरकार नई उद्योग नीति में इस पर पूर फोकस कर रही है। नई पॉलिसी में इसी तरह के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि आयात को कम कर निर्यात बढ़ाया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो ऐरो स्पेस और एविएशन को भी थ्रस्ट सेक्टर के तौर पर फोकस करके अपनी नई उद्योग नीति में आगे लेकर जाने का काम कर रहा है। हिसार में हवाई अड्डे से जुड़े प्रोजेक्ट पर भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार तेजी से काम कर रही है।