शहर के विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक किऊल नदी किनारे सीवरेज के साथ संपर्क पथ निर्माण कराने की बनाई गई है योजना
एसपी आवास के नजदीक से बाइपास रोड में 25 जगहों पर पुलिया और पुरानी बाजार में दो जगहों पर जल निकासी को बनेगा कलवर्ट संवाद सहयोगी, लखीसराय : नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र को जल निकासी की समस्या के स्थाई निदान दिलाने के लिए बुडको द्वारा 84 करोड़ का सीवरेज प्लान तैयार किया गया है। इसकी स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है। इसके अलावा शहर में बड़े नालों को नए सिरे से पुनर्जीवित कर शहर को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई योजना पर काम किया जा रहा है। यहां नगर की वर्तमान आबादी करीब डेढ़ लाख की है जहां करीब 21,000 घर निबंधित है। 2018 में सीवरेज सिस्टम प्लांट के लिए बनी डीपीआर बुडको द्वारा वर्ष 2018 में शहर का सर्वे कर स्थाई जल निकासी के लिए सीवरेज सिस्टम प्लांट की डीपीआर तैयार की गई थी। बुडको ने शहर की जल निकासी के लिए किऊल और हरोहर नदी किनारे स्थल चयन कर सीवरेज सिस्टम प्लांट लगाने के लिए डीपीआर तैयार कर सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा था। इसकी अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। किऊल नदी किनारे बसे घरों से जल निकासी की अलग से योजना नगर परिषद क्षेत्र की एक बड़ी आबादी किऊल नदी किनारे बसती है। इसका कचरा और घर का पानी सीधे नदी में बहता है। इससे नदी भी प्रदूषित हो चुकी है। नगर परिषद द्वारा नदी को प्रदूषण से बचाने और नदी किनारे घरों का कचरा एवं जल निकासी के लिए एक अलग से सीवरेज का निर्माण कराने की योजना तैयार की है । इसके शहर के विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक करीब पांच किलोमीटर की दूरी तक नदी किनारे सीवरेज के साथ-साथ संपर्क पथ बनाने की डीपीआर तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कचरा और घर का पानी सीवरेज के रास्ते सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचेगा जहां रिसाइकिल किया जाएगा। बाइपास रोड के पुराने बड़े नाला को किया जाएगा पुनर्जीवित जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत पुराने नहर और लखीसराय में मनसिघा पैन के रास्ते शहर की जल निकासी की जाती थी। अब इसका अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे शहर में जल जमाव की गंभीर समस्या है। इसके स्थाई समाधान के लिए नगर परिषद ने एसपी आवास के पीछे बाइपास रोड में पुराने बड़े नाले को अतिक्रमण मुक्त कर 25 स्थानों पर पुलिया का निर्माण कर पानी के बहाव का रास्ता निकालने के लिए डीपीआर तैयार किया है। इसकी टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 52 लाख की लागत से शहर में दो स्थानों पर बनेगा कलवर्ट नगर परिषद ने शहर के पुरानी बाजार क्षेत्र अंतर्गत नालों का बहाव कलवर्ट माध्यम से करने की योजना बनाई है। इस कलवर्ट को किऊल नदी की तरफ प्रस्तावित सीवरेज प्लांट से जोड़ने की योजना है। शहर के पुरानी बाजार प्रखंड कार्यालय के पास और विद्यापीठ चौक के पास 26-26 लाख की लागत कलवर्ट का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। इससे मोहल्ले से जुड़ा सभी नालों का पानी एक रास्ते से बहाव होगा। इसके अलावे नगर परिषद पूरे शहर के मोहल्ले के नालों को एक नाला से जोड़ने के लिए मुख्य सड़क के किनारे आरसीसी नाला का निर्माण तेजी से कर रहा है। कोट सीवरेज सिस्टम प्लांट की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति अभी नहीं मिली है। पुराने बड़े नालों को पुनर्जीवित कर पुलिया का निर्माण, कलवर्ट का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। शहर की मुख्य सड़क किनारे आरसीसी नाला के माध्यम से मोहल्ले के सभी नालों को जोड़कर एक साथ पानी का निकास की स्थाई व्यवस्था की जा रही है।
जदयू विधि प्रकोष्ठ की बैठक में वर्चुअल रैली में शामिल होने का लिया निर्णय यह भी पढ़ें
डॉ. विपिन कुमार, नप ईओ, लखीसराय
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस