निकोबार द्वीप समूह (Nicobar Islands) में रविवार को तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, सुबह 6:38 बजे यहां भूकंप के झटके से धरती कांपने लगी. अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
वहीं, अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में भी रविवार को भकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 3.4 रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया है कि आज सुबह 7:30 बजे यहां भूपंक के झटके महसूस किए गए.
- ANI (@ANI) September 6, 2020
घर से बाहर निकल आए लोग
तलसारी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि लोग भूकंप के बाद अपने घरों से बाहर भागे और डर की वजह से कुछ समय तक बाहर ही रहे. भूकंप के झटके महसूस होते ही तलासरी, डोंगरीपाड़ा, धनिवारे, ओसारवीरा, दपचेरी, कासा, अंबोली, बोरडी, धुंदलवाड़ी, शिस्ने और अन्य गांवों के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए और रातभर बाहर ही रहे.
क्यों आता है भूकंप?
धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब दबाव ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.