चीन और पाकिस्तान की घेराबंदी में लगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अब अचानक ईरान गए हैं. रूस की अपनी यात्रा से राजनाथ सिंह सीधा ईरान (Rajnath Singh in Iran) पहुंचे हैं, वहां वह ईरान के रक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे. इस दौरे के पीछे मुख्य वजह पाकिस्तान और चीन को झटका देने की प्लानिंग है. अपनी यात्रा से पहले राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था, 'मॉस्को से तेहरान के लिए निकल रहा हूं. वहां ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हातमी से मुलाकात करूंगा.'
दरअसल, इस दौरे पर राजनाथ ईरान (Rajnath Singh in Iran) के साथ बात करके अपने सामरिक और आर्थिक हितों को साधना चाहेंगे. बता दें कि पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट के जवाब में भारत ईरान के चाबहार बंदरगाह को विकसित कर रहा है. ईरान के साथ तो भारत का कारोबार बढ़ ही चुका है.
इस बंदरगाह के विकसित होने के बाद रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान से भी भारत व्यापार बढ़ा सकेगा. दूसरी तरफ हाल ही में चीन ने ईरान के साथ अरबों डॉलर का सौदा किया है. लेकिन अगर भारत ईरान से बात करके उसे चीन का साथ नहीं देने को मना लेता है तो यह भारत की बड़ी जीत होगी.
पढ़ें - चीन ने कहा-भारत जिम्मेदारी ले, राजनाथ सिंह बोले.शांति के लिए लद्दाख में यथास्थिति बहाल करो
- ANI (@ANI) September 5, 2020
हो रहा चीन का बहिष्कार
बता दें कि चीन की हरकतों से तंग आकर भारत समेत कई देश उसके सामान, प्रॉजेक्ट्स का बायकॉट कर रहे हैं. भारत के साथ डील से ईरान का भी फायदा है. कट्टर शिया देश होने की वजह से उसके और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. व्यापारिक रिश्ते मजबूत होने से भारी दबाव से गुजर रही ईरानी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. इससे पहले राजनाथ सिंह संघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को गए हुए थे. वहां रूस के साथ-साथ चीन के रक्षा मंत्री से भी राजनाथ सिंह की बात हुई थी.