जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। डीएम पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को अनुकंपा समिति की बैठक हुई। जिसमें सरकारी कर्मियों से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। अनुकंपा के आधार पर दस लिपिक व एक चौकीदार को नौकरी दी गई। जबकि 48 में से 46 चौकीदारों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिया गया। वहीं दो सेवानिवृत्त कर्मियों को संविदा पर नियोजित किया गया।
जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक डीएम की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की हुई बैठक में उक्त सभी निर्णय लिए गए। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को अनुकंपा पर नौकरी दी गई। बैठक में अपर समाहर्ता लालबाबू सिंह, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह, बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, स्थापना शाखा की वरीय उपसमाहर्ता अनु कुमारी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
जल जमाव : केवल नीति नहीं, नीयत से बदल सकती है शहर की बदहाली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस