यूजर ने अभिषेक को कहा- नेपोकिड, भड़के एक्टर ने यूं लगाई क्लास

बच्चन परिवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक बच्चन तक सभी अपने फैंस के लिए कोई न कोई अपडेट शेयर करते रहते हैं लेकिन फिर इन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होना पड़ता है और हाल ही में ऐसा ही हुआ।


दरअसल हाल ही में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने जारी की गई स्टेटमेंट में कहा था कि सुशांत की मौत के बाद बहुत से बॉलीवुड स्टार्स की इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है। जारी की गई इस स्टेटमेंट को बहुत से स्टार्स ने ठीक कहा और इसी स्टेटमेंट की सपोर्ट में अब अभिषेक बच्चन भी आए लेकिन फैन को उनका यह समर्थन कुछ पंसद नहीं आया और उन्होंने अभिषेक की जमकर क्लास लगा दी और उन्हें ट्वीटर पर काफी खरी खोटी सुनाई।
ट्रोलर ने लगा दी अभिषेक की क्लास

इसी पर ट्रोलर ने अभिषेक से कहा ,' कोई भी तुम्हारी फिल्म नहीं देखेगा नेपोकिड।'
अभिषेक ने सुनाई खरी खोटी

अब भई ट्रोलर का गुस्सा अभिषेक सहन न कर पाए और उन्होंने उसकी क्लास लगा दी और ट्वीट कर कहा ,' ओके ब्रो, लेकिन एक बात समझ नहीं आई मैं और नेपोकिड, कैसे? मैं 44 साल का हूं तो किड कैसे हो गया। कम से कम टाइप करने से पहले सोचा कीजिए।'
यूजर ने फिर किया ट्वीट
अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने वाला यहीं नहीं रूका बल्कि उसने एक बार फिर अभिषेक की क्लास लगा दी और लिखा,' आप एबी के बेबी हो नेपोअंकल।' गुस्साए अभिषेक भी चुप न रहे और उन्होंने भी ट्रोलर को जमकर सुनाई और लिखा,' अपने बढ़ों से तमीस से बात किया करो। अब अंकल बना दिया है तो लिहाज भी कर लो। वैसे बता दूं कि आप भी किसी के बेबी हैं। ध्यान रखिए।'

अन्य समाचार