रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जान भी बचा सकता है। वैसे तो रक्तदान करना हर लिहाज से उचित ही माना जाता है लेकिन फिर भी इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें आपको जानना काफी आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में- शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन ब्लड डोनेशन जितना खून लेने वाले के लिए लाभकारी होता है, उतना ही खून देने वाले के लिए भी होता है। दरअसल, इससे आयरन की अधिकता वाले शरीर से टॉक्सिक्स संचय को रोका जा सकता है। इसके अलावा ब्लड डोनेशन से हृदय रोग का खतरा भी कम हो जाता है। इतना ही नहीं ऐसा करके आप प्रभावी रूप से ब्लड प्रेशर को भी कम कर सकते हैं। इससे रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को नियमित रखा जा सकता है। रक्तदान करने के बाद खूब पानी पियें, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। अगर आप रक्तदान करने जा रहे हैं, तो उसके 24 घंटे पहले शराब या सिगरेटए बीड़ी का सेवन न करें क्योंकि इससे जिसे आप रक्त देने जा रहे हैं, उसके लिये मुश्किल हो सकती है।
ं-
मिलेंगे ये फायदे, दूध में मिलाएं हल्दी