शौविक चक्रवर्ती के अरेस्ट होने के बाद आया अंकिता लोखंडे और बहन श्वेता का रिएक्शनRelated Story

शौविक चक्रवर्ती के अरेस्ट होने के बाद आया अंकिता लोखंडे और बहन श्वेता का रिएक्शन

पूजा राजपूत - सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में एक बाद एक नाटकीय मोड़ आ रहे हैं। शुक्रवार के बाद शनिवार का दिन भी काफी अहम माना जा रहा है। आज शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की पेशी किला कोर्ट में की गई है। शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को NDPS एक्ट की धारा 8सी, 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया था। शौविक और सैमुअल कि गिरफ्तारी के बाद सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों के खुशी भरे रिएक्शन आए थे। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने भी अगल-अलग तरीकों से एनसीबी के इस एक्शन का स्वागत किया है।

Keep Praying...It works! #GodIsWithUs #JusticeForSushantSinghRajput #Warriors4SRR #GlobalPrayers4SSR
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Sep 4, 2020 at 10:07pm PDT

शौविक की गिरफ्तारी के बाद श्वेता ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर की है जिसपर लिखा है 'दुआओं की ताकत पर कभी शक ना करें।' इसके साथ ही वह लिखती हैं 'प्रार्थना करते रहे, यह काम करती हैं।'

Har har Mahadev ? #satyamevjayte #truthwins #justiceforsushant
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Sep 4, 2020 at 10:33pm PDT

वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने शौविक की गिरफ्तारी को सत्य की जीत बताया है। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर 'ओम' की तस्वीर शेयर की है। और हर हर महादेव लिखा है। इसके साथ ही उन्होने सत्यमेव जयते, ट्रूथ विन्स और जस्टिस ऑफ सुशांत जैसे हैशटैग भी यूज़ किये हैं। आपको बता दें कि सुशांत की भी भगवान शिव में गहरी आस्था थी।
अंकिता ने सुशांत को न्याय दिलवाने की इस मुहिम में भगवान शिव से ही अपने लिए शक्ति मांगी थी।
वहीं आज सीबीआई टीम भी सुशांत के घर पर पहुंची थी। जहां नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, केशव और सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह की मौजूदगी में क्राइन सीन को रिक्रिएट किया गया। सीबीआई के साथ FSL की टीम भी मौजूद थी। साथ ही एम्स के डॉक्टर भी वहां मौजूद रहे थे।

Related Story

अन्य समाचार