सीबीआई टीम एक बार फिर सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची

मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सीबीआई की एक टीम शनिवार की सुबह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर एक बार फिर पहुंची।इससे पहले भी सीबीआई सुशांत के घर का दौरा कर चुकी है।

इस बार, वे अभिनेता की बहन मीतू सिंह को लेकर बांद्रा पश्चिम में स्थित मोंट ब्लैंक बिल्डिंग में गए, जहां सुशांत 14 जून को मृत पाए गए थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अभिनेता की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया।
एनसीबी दोनों को आज कोर्ट में पेश करेगी।
-आईएएनएस
वीएवी

अन्य समाचार