बजट रेंज में स्मार्टफोन खरीदना हो तो अब आपको स्पेसिफिकेशन से समझौता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि अब ज्यादातर स्मार्टफोन निर्मता कंपनियां एक से बढ़कर एक डिवाइस बाजार में उतार रही हैं। इन सभी स्मार्टफोन में शानदार प्रोसेसर के साथ 8GB रैम ऑफर की जा रही है। अगर आप भी 8GB रैम वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास डिवाइस लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 20,000 रुपए से कम है। आइए इन 8GB रैम वाले स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर...
Realme 7
Realme 7 बेहद खास स्मार्टफोन है, क्योंकि इसमें दुनिया का पहला MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Realme 7 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा दिया गया है, जिसमें 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi Note 9 Pro Max
अगर आप बजट रेंज में 8GB रैम वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप Redmi Note 9 Pro Max को चुन सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 9 Pro Max में खास फीचर्स के तौर पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें यूजर्स को 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। जो कि बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान कर सकते हैं। वहीं इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
OPPO A9 2020
ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन OPPO A9 2020 फ्लिपकार्ट पर 15,990 रुपए के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसमें आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 48MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा, 16MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y50
Vivo Y50 स्मार्टफोन 17,990 रुपए के प्राइस टैग के साथ अमेजन पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी डिस्प्ले, 13MP+8MP+2MP+2MP कैमरा, 16MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
(Written By- Ajay Verma)