नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार रात 8 बजे ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है । एनसीबी ने सुबह 6.40 बजे रिया के घर रेड मारने के बाद शोविक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी । 8 घंटे की पूछताछ के बाद रात को एऩसीबी ने शोविक और सुशांत के स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है । सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया है कि वह रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही सुशांत के लिए ड्रग्स लाते थे । इस जानकारी के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि एऩसीबी जल्द रिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी और उसकी भी अपने भाई की तरह जल्द गिरफ्तारी हो सकती है । .
विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस में हत्या या खुदकुशी की सीबीआई जांच से इतर बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच तेज हो गई है । इसी क्रम में एनसीबी ने सक्रिय होते हुए पहले रिया के घर छापेमारी को अंजाम दिया और बाद से उसके भाई शोविक और सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया है । दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा , जहां दोनों को रिमांड पर लेने कि मांग की जाएगी ।
इस सबसे पहले आपको बता दें कि रिया और शोविक की चैट से सामने आया था कि वह ड्रग्स को लेकर बात कर रहे थे । इस दौरान दोनों ड्रग्स खरीदने और उससे सिगरेट बनाने को लेकर बात करते सामने आए थे । इस सबके बाद रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है । रिया ने भी एऩसीबी की पूछताछ में इस बात को कबूल लिया है कि रिया उसे ड्रग्स लाने के लिए कहती थी ।
इस सबके बीच शुक्रवार रात शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को रात 9.30 बजे गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी की ओर से बयान आया कि दोनों के परिजनों को इसके बारे में सूचना दे दी गई है । कल दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
रिया को गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर एऩसीबी ने कहा कि रिया को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है । जांच जारी है आने वाले समय में कुछ और बातें सामने आएंगी , जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद