मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिव सेना के सांसद संजय राउत को खुली चुनौती दी है। राउत ने अभिनेत्री को मुंबई वापस न आने को कहा था।कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं इसलिए अब मैंने तय किया है कि मैं आने वाले इस सप्ताह 9 सितंबर को मुंबई वापस आऊंगी। मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मैं टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।
कंगना ने अपने सत्यापित अकाउंट से गुरुवार को ट्वीट में लिखा था, शिवसेना के नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी और मुझे वापस मुंबई न आने के लिए कहा, पहले मुंबई की गलियों में अजादी वाले पोस्टर और अब खुली धमकियां, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों लग रहा है?
कंगना फिलहाल लॉकडाउन के चलते अपने होमटाउन मनाली में हैं, जहां वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं।
-आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी